Champions Trophy 2017: Virender Sehwag congratulated Pakistan after victory | वनइंडिया हिंदी

2017-06-19 9

Former India batsman Virender Sehwag congratulated Pakistan after their comprehensive victory of 180 runs over India at The Oval to lift the Champions Trophy. Sehwag tweeted "Congratulations Pakistan on a really comprehensive victory today. Well played, deserved winners and a great result for Pakistan cricket. and expectations with a win of stunning ease".

पाकिस्तान की शानदार जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पाक टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘आज की बड़ी जीत पर पाकिस्तान टीम को बधाई. आपने अच्छा खेला और जीत के हकदारा हैं. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बढ़िया परिणाम.’आपको बता दें कि सहवाग अपने एक विवादास्पद ट्वीट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे. उन्होंने फाइनल मैच से पहले ट्वीट कर भारत को बाप और पाकिस्तान को बेटा बताया था. सहवाग ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले और बांग्लादेश को पटखनी देने को लेकर ट्वीट किया था, “अच्छी कोशिश की पोते. सेमीफाइनल तक पहुंचने में काफी मेहनत की. घर की ही बात है. फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है. मजाक को सीरियस मत लियो बेटे.